Future Perfect Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises. Future Continuous Tense Rules in Hindi. Future Perfect Tense Exercises in Hindi. Future Perfect Tense Examples in Hindi. फ्यूचर परफेक्ट टेंस इन हिंदी। फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के नियम तथा उदाहरण हिंदी में सीखिए।

Future Perfect Tense को Hindi में सीखने से पहले आपको इस टेंस की पहचान, सहायक क्रिया, मुख्य क्रिया तथा इसकी परिभाषा का ज्ञान होना अति आवश्यक है।

इस पोस्ट के माध्यम से आप फ्यूचर परफेक्ट टेंस हिंदी में सीखेंगे। पोस्ट में आगे Future Perfect Tense के Rules, Examples तथा Exercises Hindi में दी गई हैं।

Future Perfect Tense in Hindi - Rules, Examples and Exercises
Future Perfect Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises

Future Perfect Tense in Hindi

Future Perfect Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए करते हैं जो भविष्य में किसी निश्चित समय या किसी अन्य कार्य के होने तक पूरा हो चुका होगा। ऐसे वाक्यों में time को अवश्य दर्शाया जाता है या किसी दूसरे कार्य का वर्णन साथ में दिया जाता है। जैसे;

  • सोहन 2:00 बजे तक पाठ याद कर चुका होगा।
    Sohan will have learnt the lesson by 2 o’clock.
  • मेरे आने से पहले रीता खाना पका चुकी होगी।
    Rita will have cooked the food before I come.
  • तुम्हारे फल खाने से पहले माताजी आ चुकी होंगी।
    The Mother will have come before you eat fruits.
  • वह शाम तक दिल्ली पहुंच चुका होगा।
    He will have reached Delhi by evening.
  • रीता 3:00 बजे तक कपड़े खरीद चुकी होगी।
    Rita will have bought the clothes by 3 o’clock.
  • तुम सुबह तक इस पुस्तक को पढ़ चुके होगे।
    You will have red this book by morning.
  • उसके आने से पहले मैं तुम्हें पढ़ा चुका हूंगा।
    I shall have taught you before he comes.
  • हम शाम तक तुम्हें पैसे दे चुके होंगे।
    We shall have given you money by evening.

Future Perfect Tense की पहचान

Future Perfect Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में चुका होगा, चुके होंगे, चुकी होगी अथवा चुकेगा, चुकेंगे, चुकेगी अथवा या होगा, ये होंगे, ई होगी आए, ऐसे वाक्य Future Perfect Tense के वाक्य कहलाते हैं; जैसे- रोहन के आने से पहले मैं स्टेशन जा चुका हूँगा या रोहन के आने से पहले मैं स्टेशन जा चुकुँगा।

  • मेरे आने से पहले तुम खाना खा चुके होगे
  • तुमने पुस्तकें पढ़ ली होंगी।
  • सीता 4:00 बजे तक खाना खा चुकी होगी।
  • मैं 2:00 तक तुम्हें बुला चुका हूंगा।
  • तुम्हारे आने से पहले वह कमरा साफ कर चुका होगा।
  • वह 8:00 बजे तक कहानी पढ़ चुका होगा।
  • राजेश कानपुर जा चुका होगा।
  • तुम्हारे जाने से पहले वह पुस्तक खरीद चुका होगा।

Note: ऊपर दिए गए वाक्यों में चुका होगा, चुकी होगी चुके होंगे, चुका हूंगा आदि शब्द आये हैं। अतः यह वाक्य फ्यूचर परफेक्ट टेंस के हैं। यदि आप Future Perfect Tense के वाक्यों को अंग्रेजी में पहचानने के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन नीचे दिये गये हैं। इनमें सहायक क्रिया Will have/Shall have तथा मुख्य क्रिया की III form का प्रयोग हुआ है।

  • You will have eaten before I come.
  • You will have read the books.
  • Sita will have eaten food by 4:00.
  • I shall have called you by 2:00.
  • He will have cleaned the room before you come.
  • He will have read the story by 8:00.
  • Rajesh will have gone to Kanpur.
  • He will have bought the book before you leave.

Future Perfect Tense Rules in Hindi

Rule (1): I तथा We के साथ Shall Have का प्रयोग करते हैं।

  • I shall have
  • We shall have

Rule (2): He, She, It, They, You के साथ Will have का प्रयोग करते हैं।

  • He will have
  • She will have
  • It will have
  • They will have
  • You will have

Rule (3): Singular तथा Plural Nouns के साथ Will have का प्रयोग करते हैं।

  • The boy will have
  • The girl will have
  • The man will have
  • The woman will have
  • The boys will have
  • The girls will have
  • The men will have
  • The women will have

Rule (4): Future Perfect Tense के Sentences में Main Verb की III FORM का प्रयोग करते हैं।

  • I shall have gone.
  • We shall have gone.
  • He will have gone.
  • She will have gone.
  • It will have gone.
  • They will have gone.
  • You will have gone.

Rule (5): यदि वाक्य में ‘तक’ शब्द आया है तो उसके लिए by का प्रयोग करते हैं।

  • शाम तक (by evening)
  • सुबह तक (by morning)
  • दोपहर तक (by noon)
  • 2:00 बजे तक (by 2 o’clock)
  • जनवरी तक (by January)
  • रविवार तक (by Sunday)

Read also:

Affirmative Sentences of Future Perfect Tense

Future Perfect Tense के Affirmative Sentences को हिंदी से अंग्रेजी में बनाने के लिए नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर को फॉलो करते हैं।

यदि वाक्य में दो कार्यों का वर्णन हो तो नीचे दिए गए और सेंटेंस स्ट्रक्चर फॉलो करते हैं। अर्थात जो कार पहले समाप्त हो चुका होगा उसे फ्यूचर परफेक्ट टेंस मनाते हैं तथा बाद वाले कार्य को Present Indefinite Tense में बनाते हैं।

Structure: Subject + shall have/will have + verb III + object + other words + before + Subject + Verb I (s/es)

Examples:

1. तुम हरी के आने तक सो चुके होगे।
You will have slept by the time Hari comes.

2. तुम अपना कार्य पूरा कर चुके होगे।
You will have completed your work.

3. मैं शाम तक आगरा से लौट चुकूंगा।
I will return from Agra by evening.

4. उसके पहुंचने से पहले रवि खाना खा चुका होगा।
Ravi will have eaten the food before he reaches.

5. सूर्य डूबने से पहले हम पूजा कर चुके होंगे।
We shall have finished worship before the sunset.

6. रुचि शाम तक जा चुकी होगी।
Ruchi will have gone by evening.

7. ट्रेन के आने के बाद मैं स्टेशन पहुंच चुकूंगा।
I shall reached the station after the arrival of the train.

8. उसके आने के बाद मैं अपना कार्य समाप्त कर चुका हूंगा।
I shall have finished my work after he comes.

9. मैं कल तक यह कार्य कर चुकूंगा।
I shall have done this work by tomorrow.

10. वर्षा होने के बाद मेरे पिताजी दफ्तर जाएंगे।
My father will go to office after it rains.

11. उमेष अगले वर्ष तक मेजर बन चुका होगा।
Umesh will have become a major by next year.

12. राकेश कल तक मुंबई पहुंच चुकेगा।
Rajesh will have reached Mumbai by tomorrow.

13. उसकी हॉकी टीम मैच जीत चुकी होगी।
His hockey team will have won the match.

14. हरीश कल तक अपनी यात्रा पूरी कर चुका होगा।
Harish will have completed his journey by tomorrow.

15. तुम यह कार्य दोपहर से पहले कर चुके होगे।
You will have done this work before noon.

16. पिताजी के आने से पहले मेहमान चाय पी चुके होंगे।
The guests will have had tea before father comes.

17. उसके आने से पहले चपरासी घंटी बजा चुका होगा।
The peon will have rang the bell before he comes.

18. इस समय तक मैं पत्र लिख चुका हूंगा।
I will have written the letter by this time.

19. मंगलवार तक मेरा भाई दिल्ली जा चुका होगा।
Tuesday my brother will have gone to Delhi.

20. अध्यापक के आने से पहले छात्र कक्षा में प्रवेश कर चुके होंगे।
The students will have entered the class before the teacher arrives.

21. हमारे वैज्ञानिक नई नई खोज कर चुके होंगे।
Our scientists will have made new discoveries.

22. पुलिस चोर से पूछताछ कर चुकी होगी।
The police will have interrogated the thief.

23. उसके पहुंचने से पहले शो समाप्त हो चुका होगा।
The show will be over before he arrives.

24. वर्षा होने से पहले किसान खेत में पानी लगा चुका होगा।
The farmer will have watered the field before it rains.

25. कुत्ते के भौंकने से पहले डाकू भाग चुके होंगे।
The robbers will have run before the dog works.

26. महेश जून तक इस पुस्तक को पढ़ चुका होगा।
Mahesh will have read this book by June.

27. वह बिना व्यवधान के मंत्री जी से मिल चुका होगा।
He will have met the Minister without interruption.

28. पुलिस के आने से पहले चोर भाग गए होंगे।
The thieves will have fled before the police arrive.

29. अगले महीने तक मीना की शादी तय हो चुकी होगी।
Meena’s marriage will have been fixed by next month.

30. सुरेश कल तक अपना कोर्स पूरा कर चुका होगा।
Suresh will have completed his course by tomorrow.

Read also:

Negative Sentences of Future Perfect Tense

Future Perfect Tense के Negative Sentences को बनाने के लिए Shall Have तथा Will have के बीच में Not जोड़ देते हैं। यदि वाक्य में दो कार्यों का वर्णन है तो नीचे दिया गया sentence structure फॉलो करते हैं।

Structure: Subject + shall have/will have + verb III + object + other words + before + Subject + Verb I (s/es)

Examples:

1. माली सुबह तक फूल नहीं तोड़ चुकेगा।
The gardener will not have plucked the flowers till morning.

2. उसके आने के पहले मैं खाना नहीं खा चुके होगे।
I will not have eaten the food before he comes.

3. सूर्य निकलने के बाद तुम स्नान नहीं कर चुकोगे।
You will have not taken bath after sunrise.

4. बारात शाम तक नहीं लौटे चुकेगी।
The procession will not have returned till evening.

5. वह लड़के 2:00 बजे तक अपना पाठ याद नहीं करेंगे।
Those boys will not remember their lesson till 2:00.

6. तुम दिल्ली का लाल किला नहीं देख चुके होगे।
You will not have seen the Red Fort of Delhi.

7. तुम 1 साल तक परीक्षा में नहीं बैठ चुके होगे।
You will not have appeared in the examination for one year.

8. 10:00 बजे तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ चुकी होगी।
By 10:00 the police will not have caught the thieves.

9. सुरेश उच्च विद्यालय में नौकरी नहीं कर चुका होगा।
Suresh will not have had a job in High School.

10. मुकेश अपने भाई से दिल्ली जाने की अनुमति नहीं ले चुका होगा।
Mukesh will not have taken permission from his brother to go to Delhi.

11. मैं एक नई कार नहीं खरीद चुका हूंगा।
I will not have bought a new car.

12. सीता अगली मई तक शादी नहीं कर चुकी होगी।
Sita will not have married by next May.

13. तुम कल तक यह प्रयास नहीं पढ़ चुके होगे।
You will not have read this attempt till tomorrow.

14. विनीता प्रातः 10:00 बजे तक खाना नहीं पका चुकी होगी।
Vineet will not have cooked the food by 10:00.

15. मेरे आने से पहले रीता अपना पाठ याद नहीं कर चुकी होगी।
Reeta will not have learned her lesson before I come.

16. खाना पकाने से पहले पिताजी नहा नहीं चुके होंगे।
Dad will not have taken bath before cooking.

17. सूर्य निकलने से पहले पिताजी खाना नहीं खा चुके होंगे।
Father will not have eaten before sunrise.

18. चोर के भागने से पहले सिपाही से नहीं पकड़ चुके होंगे।
The thief will not have caught by the constable before he ran away.

19. तुम उसका उधार नहीं चुका चुके होगे।
You will not have repaid his loan.

20. मैं कल मथुरा नहीं पहुंच चुका हूंगा।
I will not have reached Mathura tomorrow.

21. मैं प्रश्न का उत्तर नहीं खो चुका हूंगा।
I will have lost the answer to the question.

22. चंद्रमा निकलने से पहले मछुआरा मछली को नहीं पकड़ चुका होगा।
The fisherman will not have caught the fish before the moon rises.

23. दर्जी मेरी कमीज नहीं सिल चुका होगा।
The tailor will not have stitched my shirt.

24. उसके जागने से पहले मेरा भाई नहीं जा चुका होगा।
My mother will not have gone before he wakes up.

25. डॉक्टर के आने से पहले मरीज नहीं मर चुकेगा
The patient will not have died before the doctor arrives.

26. किसान सूर्य डूबने से पहले खेत नहीं जोत चुकेगा
The farmer will not have plowed the field before the sun sets.

27. स्कूल जाने से पहले मैं एक पत्र नहीं लिख चुका हूंगा
I will not have written a letter before going to school.

28. 10:00 बजे से पहले बढ़ाई एक मेज नहीं बना चुका होगा
The carpenter will not have made a table before 10:00.

29. सरकार टीवी पर काबू नहीं पा चुकी होगी
The government will not have controlled TV.

30. सूर्य डूबने से पहले माताजी पूजा नहीं कर चुकी होंगी
Mother will not have worshiped before the sunset.

Read also:

Interrogative Sentences of Future Perfect Tense (Yes-No Type)

जो वाक्य ‘क्या’ से शुरू होते हैं, वे Wh-word Type Interrogative Sentences कहते हैं। Future Perfect Tense के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते समय क्या की अंग्रेजी नहीं लगाते हैं उसकी जगह वाक्य को सहायक क्रिया से शुरू करते हैं समझने के लिए नीचे दिए गया सेंटेंस स्ट्रक्चर देखें। ऐसे वाक्यों में Subject को Will have तथा Shall के बीच में रखा जाता है।

Structure: Will/Shall + Subject + Have + verb III + object+ other words + ?

1. क्या वे हॉकी खेल चुके होंगे?
Will they have played hockey?

2. क्या घंटी बजने से पहले तुम स्कूल पहुंच चुके होंगे?
Will you have reached the school before the bell rang ?

3. क्या मोहन अध्यापक के आने से पहले अपना काम कर चुका होगा?
Will Mohan have done his work before the teacher comes ?

4. क्या मेहमानों के आने से पूर्व रसोईया खाना नहीं बना चुका होगा?
Will the Cook not have cooked the food before the guests come?

5. क्या डॉक्टर के आने से पहले मरीज मर चुका होगा?
Will the patient be dead before that doctor arrives?

6. क्या उसके आने से पहले वह इस काम को नहीं कर चुका होगा?
Will he not done this work before he comes?

7. क्या माली के जाने के बाद वे आम तोड़ चुके होंगे?
Will they have plucked the mangoes after the gardener left?

8. क्या तुम अपनी चालाकी दिखा चुके होगे?
Will you have shown your cleverness ?

9. क्या वे मैच जीत चुके होगे?
Will they have won the match ?

10. क्या सूरज निकलने से पहले वह गंगा जी में स्नान कर चुका होगा?
Will he have bathed in the Ganga before sunrise ?

11. क्या इस समय तक तुम इन प्रश्नों को हल नहीं कर चुके होगे?
Will you not have solved these questions by this time ?

12. क्या वे तब तक अपना वेतन प्राप्त कर चुके होंगे?
Will they have received their salary by then ?

13. क्या वह अगले वर्ष तक मुख्यमंत्री बन चुका होगा?
Will he have become the chief minister by next year ?

14. क्या वह अगले वर्ष तक स्नानघर बन चुका होगा?
Will he not have built the bathroom by next year?

15. क्या सूर्य अस्त होने से पहले चिड़िया अपने घोंसले में जा चुकी होगी?
Will the bird have gone to its nest before the sun sets?

16. क्या मोर नाच चुका होगा?
Will the peacock have dance?

17. क्या तुम चिड़ियों को पकड़ चुके होगे?
Will you have caught the birds?

18. क्या स्कूल बंद नहीं हो चुका होगा?
Will the School not have closed?

19. क्या तुम आगरा में अपनी छुट्टियां व्यतीत नहीं कर चुके होगे?
Will you not have spent your holidays in Agra?

20. क्या वह हमारी पार्टी में शामिल नहीं हो चुका होगा?
Will he not have joined our party?

21. क्या सीता ने हत्या कर चुकी होगी?
Will Sita have committed the murder?

22. क्या 7:00 बजे तक सभी मेहमान जा चुके होंगे?
Will all the guest have gone by 7:00?

23. क्या अंधेरा हो चुका होगा?
Will it have got dark?

24. क्या मैं स्टेशन पर पहुंच चुका हूंगा?
Shall I have reached the station?

25. क्या तुम खाना खाने से पहले सेब खा चुके होगे?
Will you have eaten apple before dinner?

26. क्या राधा खाना पका चुकी होगी?
Will Radha have cooked the food?

27. क्या डाकू गांव को लूट चुके होंगे?
Will the dacoits have robbed the village?

28. क्या अध्यापक के बताने से पहले विद्यार्थी पुस्तक खरीद चुके होंगे?
Will the student Have bought the book before the teacher told them?

29. क्या रमेश ने दीपक जला दिया होगा?
Will Ramesh have lit the lamp?

30. क्या लड़के परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके होंगे?
Will the boys have passed the examination?

Read also:

Interrogative Sentences (Wh-word Type)

जिन वाक्यों में कोई प्रश्नवाचक Sentence के बीच में आता है, उन्हें Wh-word Type Questions कहते हैं। ऐसे वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने के लिए उन प्रश्नवाचक शब्दों की अंग्रेजी को वाक्यों के प्रारंभ में रखा जाता है। समझने के लिए नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर को देखें।

Structure: Question word + Will/Shall + Subject + Have + verb III + object+ other words + ?

Examples:

1. तुम दो बजे तक प्रश्न कैसे हल कर चुके होगे?
How will you have solved the question by two o’clock?

2. पिताजी के आने से पहले वह क्या खा चुका होगा?
What will he have eaten before father comes?
3. जनवरी तक मैं कैसे वापस आ चुका हूंगा?
How shall I have returned by January?

4. वह राक्षस को कैसे मार कर चुका होगा?
How will he have killed the monster?

5. पारस शाम तक कहां जा चुका होगा?
Where will Paras have gone by evening?

6. राधा 10:00 बजे तक tv क्यों देख चुकी होगी?
Why will Radha have watched TV by 10:00 o’clock?

7. हमारे आने से पहले तुम कौन सा उपन्यास पढ़ चुके होंगे?
Which novel will you have read before we come?

8. 3:00 बजे तक कितने लड़के यहां आ चुके होंगे?
How many boys will have come here by 3:00?

9. सूर्य कब छिप चुका होगा?
When will the sun have set?

10. बच्चा दूध क्यों पी चुका होगा?
Why will the child have drunk the milk?

11. मैच कैसे समाप्त हो चुका होगा?
How will the match have ended?

12. वह घंटी कब बजा चुका होगा?
When will he have rung the bell?

13. तुम कितनी दूर दौड़ चुके होगे?
How far will you have run?

14. वे कपड़े कब खरीद चुके होंगे?
When will they have bought the clothes?

15. वह इस वर्ष कैसे B.A.पास कर चुका होगा?
How will he have passed B.A. this year?

16. पुलिस के आने से पहले वे झगड़ा क्यों कर चुके होंगे?
Why will they have quarreled before the police arrive?

17. 1:00 बजे तक घंटी कैसे बज चुकी होगी?
How will the bell have rung by 1:00?

18. वह क्या कार्य कर चुका होगा?
What work will he have done?

19. राधा अंग्रेजी कैसे सीख चुकी होगी?
How will Radha have learnt English?

20. तुम कौन सा पत्र लिख चुके होगे?
Which letter will you have written?

Read also:

Interrogative Negative Sentences

Interrogative Negative Sentences बनाने के लिए Subject के बाद not जोड़ देते हैं।

Examples:

1. क्या सोहन जुलाई तक संगीत नहीं सीख चुका होगा?
Will Sohan not have learnt music by July?

2. क्या राखी 2:00 बजे तक खाना नहीं पका चुकी होगी?
Will Rakhi not have cooked the food by 2 o’clock?

3. क्या तुम मेरे आने से पहले अखबार नहीं पढ़ चुके होगे?
Will you not have read the newspaper before I come?

4. पुलिस के आने से पहले अपराधी क्यों नहीं भाग चुका होगा?
Will the criminal not have run before the police come?

5. बरसात होने से पहले सभी जानवर शरण क्यों नहीं ले चुके होंगे?
Why will all the animals not have taken shelter before it rains?

6. शाम तक हम मुंबई क्यों नहीं पहुंच चुके होंगे?
Why shall we not reached Mumbai by evening?

Future Perfect Tense Examples in Hindi

  • वे शाम तक यहां आ चुके होंगे।
    They will have come here by evening.
  • राजा 2:00 बजे तक सो चुका होगा।
    The king will have slept by 2 o’clock.
  • रोहन सुबह तक अपनी गाड़ी साफ कर चुका होगा।
    Rohan will have cleaned his car by morning.
  • रेखा के आने से पहले मीरा नहा चुकी होगी।
    Meera will have taken a bath before Rekha comes.
  • आपके यहां पहुंचने से पहले हम तैयार हो चुके होंगे।
    We shall have got ready before you come here.
  • वह 3:00 बजे तक इंटरव्यू दे चुका होगा।
    He will have given interview by 3 o’clock.
  • पुलिस के आने से पहले चोर भाग चुके होंगे।
    The thieves will have run before the police come.
  • माताजी पिताजी के अखबार पढ़ने से पहले खाना पका चुकी होगी।
    The mother will not have cooked the food before the father reads the newspaper.
  • जनवरी तक वह आगरा नहीं जा चुका होगा।
    He will not have gone to Agra by January.
  • 2:00 बजे तक हम मैच नहीं खेल चुके होंगे।
    We shall not have played the match by 2 o’clock.
  • सोहन के आने से पहले घंटी नहीं बज चुकी होगी।
    The bell will not have rung before Sohan comes.
  • हम 9:00 बजे तक सिनेमा देख चुके होंगे।
    We shall have seen the cinema by 9:00 o’clock.
  • मैं जुलाई तक आपको उर्दू सिखा चुका हूंगा।
    I have taught you Urdu by July.
  • क्या वह 2 अप्रैल तक यहां आ चुका होगा?
    Will he have come here by 2 April?
  • क्या रेखा बच्चों को पढ़ा चुकी होगी?
    Will Rekha have taught the children?
  • क्या हमारे आने से पहले वे जा चुके होंगे?
    Will they have gone before we come?
  • जनवरी तक तुम कहां जा चुके होगे?
    Where will you have gone by January?
  • बरसात होने से पहले जानवर कहां रुक चुके होंगे?
    Where will the animals have stayed before it rains?
  • मेरे पत्र लिखने से पहले तुम मुझे क्या बता चुके होगे?
    What will you have told me before I write a letter?
  • दादा जी हमें कहानी क्यों नहीं सुना चुके होंगे?
    Why will grandfather not have told us the story?

You may like also:

Future Perfect Tense Exercises in Hindi (Hindi to English Translation)

1. दो बजे तक मैच समाप्त हो चुका होगा।
2. रात तक वे जा चुके होंगे।
3. मां के खाना पकाने से पहले बच्चा सो चुका होगा।
4. शाम तक डॉक्टर साहब आ चुके होंगे।
5. सुबह 5:00 बजे तक हम जाग चुके होंगे।
6. पारुल में शक्तियां आ चुकी होगी।
7. क्या तुम कार्य खत्म कर चुके होगे?
8. वह घर नहीं आ चुका होगा।
9. तुम यहां से नहीं भाग चुके होगे।
10. लड़के यहां नहीं खेल चुके होंगे।
11. लड़कियां गाना नहीं गा चुकी होंगी।
12. क्या वे खाना खा चुके होंगे?
13. वे भूत कैसे बन चुके होंगे?
14. तुम मूवी कब देख चुके होगे?
15. मेरे बाबा घर कब जा चुके होंगे?
16. तुम वहां क्यों नहीं जा चुके होगे?
17. किसान खेतों को क्यों नहीं जोत चुके होंगे?
18. वह उसे पढ़ा चुका होगा।
19. क्या अध्यापक आ चुके होंगे?
20. क्या 10:00 बजे तक वे सो चुके होंगे।

Tense Exercises in Hindi

Read more exercises:

Exercise – 2

1. चपरासी घंटी बजा चुका होगा।
2. वे tv देख चुके होंगे।
3. यह उल्लू उड़ चुका होगा।
4. वह ठीक हो चुका होगा।
5. उनका ड्रामा खत्म हो चुका होगा।
6. उसका कुत्ता भौंक चुका होगा।
7. वह दिल्ली से आ चुका होगा।
8. ये लोग खाना खा चुके होंगे।
9. मैं अपना काम समाप्त कर चुका हूंगा।
10. वह यहां से जा चुका होगा।
11. हम कानपुर से लौट चुके होंगे।
12. वह अपना पाठ याद कर चुका होगा।
13. वह अपना काम समाप्त पर चुके होंगे।
14. ये लड़के अपना मैच समाप्त कर चुकी होंगे।
15. वे क्रिकेट खेल चुके होंगे।
16. वह रंग बना चुका होगा।
17. मैं स्टेशन पर पहुंच चुका हूंगा।
18. सरला अपना काम समाप्त कर चुकी होगी।
19. वह पत्र लिख चुकी होगी।
20. नौकर दीपक जला चुका होगा।

Exercise – 3

1. वह पत्र नहीं लिख चुका होगा।
2. बच्चा दूध नहीं पी चुका होगा।
3. कटपुतली का शो शुरू नहीं हो चुका होगा।
4. पुलिस चोरों को नहीं पकड़ चुकी होगी।
5. मैं अपना निबंध नहीं लिख चुका हूंगा।
6. हम नदी पार नहीं कर चुके होंगे।
7. मैं अपना काम समाप्त नहीं कर चुका हूंगा।
8. मेरे पिता देहरादून नहीं पहुंच चुके होंगे।
9. वह अभी तक काम नहीं कर चुकी होगी।
10. तुम खाना नहीं खा चुकी होगी।
11. श्रवण पाठ याद नहीं चुका होगा।
12. चूहा छिप नहीं चुका होगा।
13. मैं गाना नहीं गा चुका हूंगा।
14. पारुल को वह नहीं मार चुका होगा।
15. यह कुछ नहीं कह चुके होंगे।
16. वे शिकार नहीं कर चुके होंगे।
17. हम खाना नहीं खा चुके होंगे।
18. वह कहानी नहीं सुन चुका होगा।
19. कुसुम तुम्हे पुस्तक नहीं दे चुकी होगी।
20. राधा एक मधुर गीत नहीं गा चुकी होगी।

Exercise – 4

1. क्या नीरजा अपना काम समाप्त कर चुकी होगी?
2. क्या वे चाय पी चुके होंगे?
3. क्या तुम खाना खा चुके होगे?
4. क्या वह झगड़ा कर चुकी होगी?
5. क्या मधु स्कूल जा चुकी होगी?
6. क्या वे दौड़ चुके होंगे?
7. क्या मां आ चुकी होगी?
8. क्या वह दौड़ चुका होगा?
9. क्या तुम नाच चुकी होगी?
10. क्या रमा गाना गा चुकी होगी?
11. क्या राजा स्नान कर चुका होगा?
12. क्या वे सो चुके होंगे?
13. क्या वह फिल्म देख चुका होगा?
14. क्या सुधा ठीक हो चुकी होगी?
15. क्या वह जा चुका होगा?
16. क्या श्याम कार्य कर चुका होगा?
17. क्या मोहन शेर को पकड़ चुका होगा?
18. क्या पंछी उड चुके होंगे?
19. क्या वह रो चुका होगा?
20. क्या तुम स्वेटर पहन चुके होगे?

Conclusion

In this post you have learnt about the future perfect tense in Hindi with rules examples and exercises. The future perfect tense is used to tell us that an action will have been completed in the future. While using distance we must remember that the sentences of future perfect tense may have two actions in the sentences. It is compulsory to learn and understand all the rules of future perfect tense in Hindi carefully.

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *