Adjective in Hindi – Definition, Types, Rules and Examples. Adjective Definition in Hindi. Types of Adjectives in Hindi. Examples of Adjective in Hindi. Adjective Exercises and Sentences in Hindi. एडजेक्टिव इन हिंदी। एडजेक्टिव की परिभाषा, प्रकार तथा उदाहरण हिंदी में।

Parts of Speech का तीसरा Part ‘Adjective’ होता है। Adjective को हिंदी में विशेषण कहते हैं। Adjective किसी संज्ञा या सर्वनाम के पहले प्रयुक्त किए जाते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से आप Adjective in Hindi – Rules, Examples and Exercises विस्तार से सीखेंगे। Adjective के बारे में पढ़ने से पहले आप Noun in Hindi तथा Pronoun in Hindi के बारे में भी विस्तार से पढ़ सकते हैं।

Adjective in Hindi (विशेषण)

Adjective Definition in Hindi: जो शब्द, संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, उन्हें Adjective कहते हैं। Adjective संज्ञा शब्दों से पहले प्रयुक्त होते हैं। जैसे – big, tall, two, this, each, some clever, fat, small, five, that, etc.

Definition of Adjective in Hindi: An Adjective is a word which qualifies or describes a noun or pronoun. For example: long, smart, clever, fat, small, five, that, etc.)

Examples:

1. वह पेड़ लंबा है।
That tree is tall.

2. सोहन के पिता के पास दो गायें हैं।
Sohan’s father has two cows.

3. यह लड़की कार खरीदना चाहती है।
This girl wants to buy a car.

4. सोहन एक चालाक लड़का नहीं है।
Sohan is not a clever boy.

5. My father has a big dog.
(मेरे पापा के पास एक बड़ा कुत्ता है।)

6. Vineet is a naughty boy.
(विनीत एक शरारती लड़का है।)

7. Radha is a beautiful girl.
(राधा एक खूबसूरत लड़की है।)

8. She was a clever police officer.
(वह एक चतुर पुलिस अधिकारी थी।)

9. The fat woman was trying to swim in the river.
मोटी औरत नदी में तैरने का प्रयास कर रही थी।

10. There were five animals in the garden.
बगीचे में पांच बंदर थे।

Note: ऊपर दिए गए वाक्यों में गहरे काले शब्द के Adjective (विशेषण) के उदाहरण हैं। यह शब्द वाक्यों में आए हुए संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बता रहे हैं।

How to Identify Adjectives

वाक्यों में आए हुए Adjectives को पहचानने के लिए प Noun या Pronoun में कैसा, कितना, कौन सा, कौन सी आदि प्रश्नवाचक शब्द लगाकर प्रश्न पूछते हैं। उत्तर में जो शब्द प्राप्त होता है, वही Adjective होता है जो वाक्यों में आए हुए संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है।

Examples:

1. Sohan is a clever boy.
सोहन एक चालाक लड़का है।

Question: सोहन कैसा लड़का है?

Answer: चालाक (Clever)

अतः ऊपर दिए गए Sentence में चालाक (Clever) शब्द विशेषण है। यह सोहन की विशेषता बता रहा है।

Use of Adjectives in Hindi

Adjectives का प्रयोग संज्ञा तथा सर्वनाम की विशेषता बताने के लिए प्रयोग किया जाता है। Adjectives को हिंदी में विशेषण यानी विशेषता बताने वाले शब्द कहते हैं। Adjectives का प्रयोग दो प्रकार से होता है;

  • Attributes Use of Adjectives
  • Predicative Use of Adjectives

Attributes Use of Adjectives

जब Adjective का प्रयोग किसी Noun की विशेषता बताने के लिए होता है, तो वह Attributes Use of Adjectives कहलाता है। जैसे;

1. He has a new umbrella.
उसके पास एक नया छाता है।

2. Rohan was driving a costly car.
रोहन एक महंगी कार चला रहा था।

3. You are a brave boy.
तुम एक बहादुर लड़के हो।

4. Rekha is not a clever girl.
रेखा एक चालाक लड़की नहीं है।

5.There was not a tall tree in my garden.
मेरे बाग में एक लंबा पेड़ नहीं है।

ऊपर दिए गए वाक्यों में संज्ञा शब्दों से पहले जो एडजेक्टिव आए हैं, ऐसे एडजेक्टिव्स को Attributes Use of Adjectives कहते हैं।

Predicative Use of Adjectives

जब किसी विशेषण का प्रयोग किसी Noun से पहले ना हो करके वाक्य के Predicative Part में होता है। ऐसे Adjective के प्रयोग को हम Predicative Use of Adjectives कहते हैं। जैसे;

1. You are not honest.
(तुम ईमानदार नहीं हो।)

2. The boy was not coward.
(लड़का कायर नहीं था।)

3. He is happy today.
(वह आज खुश है।)

4. The girls are not naughty.
(लड़कियां शरारती नहीं हैं।)

5. We are Indian.
(हम भारतीय हैं।)

Read also:

Kinds of Adjectives in Hindi (विशेषण के प्रकार)

Adjective 10 प्रकार के होते हैं;

  1. Adjectives of Quality (गुणवाचक विशेषण)
  2. Adjectives of quantity (परिमाणवाचक विशेषण)
  3. Adjectives of number (संख्यावाचक विशेषण)
  4. Demonstrative adjectives (संकेतवाचक विशेषण)
  5. Interrogative adjectives (प्रश्नवाचक विशेष)
  6. Distributive adjectives (विभाग सूचक विशेषण)
  7. Possessive adjectives (संबंध सूचक विशेषण)
  8. Proper adjectives (व्यक्तिवाचक विशेषण)
  9. Emphasizing Adjectives (बल सूचक विशेषण)
  10. Exclamatory Adjectives (विस्मय बोधक विशेषण)

Adjectives of Quality (गुणवाचक विशेषण)

The adjectives which tell us about the kind of quality of a noun or pronoun is called Adjectives of quality.

Definition of Adjectives of Quality in Hindi: ऐसे Adjectives जिनसे संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रंग या आकर आदि का बोध हो, Adjectives of quality कहलाते हैं ; जैसे – wise, black, beautiful, old, etc.)

Examples:

a. He is a wise priest.
वह एक बुद्धिमान पुजारी/पुरोहित है।

b. I have a black dog.
मेरे पास एक काला कुत्ता है।

c. The Taj Mahal is very beautiful.
ताज महल बहुत सुंदर है।

d. Our grandfather is old.
हमारे दादा जी बूढ़े हैं।

e. Your cow is not old.
तुम्हारी गाय बूढ़ी नहीं है।

f. She doesn’t sing a sweet song.
वह एक मधुर गाना नहीं गाती है।

g. My friends will not help the poor people.
मेरे मित्र गरीबों की मदद नहीं करेंगे।

h. She has not a difficult problem.
उसके पास एक कठिन समस्या नहीं है।

i. The girl is flying a red kite.
लड़की एक लाल पतंग उड़ा रही है।

Read also:

Adjectives of Quantity (परिमाणवाचक विशेषण)

The adjective which tell about the quantity of a thing is called Adjectives of quantity.

Definition of Adjectives of Quantity in Hindi: जो Adjectives किसी वस्तु की मात्रा बताते हैं, उन्हें Adjectives of quantity कहते हैं। जैसे – Many, some, any, all, enough, etc.

Examples:

1. He did not have much money.
(उसके पास अधिक धन नहीं था।)

2. He needs more rest.
(उसे ज्यादा आराम की जरूरत है।)

3. My child has some books.
मेरे बच्चे के पास कुछ पुस्तकें हैं।

4. इस गिलास में थोड़ा पानी है।
There is a little water in the glass.

5. उसने अपना सारा पानी फैला दिया।
He spilled all his water.

6. उसने दाल बिल्कुल नहीं खाई।
She did not eat any pulse.

Note: ऊपर दिए गए वाक्यों में much, more, some, a little, all, any आदि Adjectives of Quantity के उदाहरण हैं।

वाक्यों में परिमाणवाचक विशेषण को पहचानने के लिए How much (कितना) लगाकर प्रश्न पूछते हैं उत्तर में जो शब्द प्राप्त होता है वही एडजेक्टिव ऑफ क्वांटिटी होता है।

Read also:

Adjectives of Number (संख्यावाचक विशेषण)

The adjectives which tell the number of persons or things is called Adjectives of number.

Definition of Adjectives of Numbers in Hindi: वे Adjectives जो व्यक्ति अथवा वस्तुओं की संख्या का बोध कराते हैं, Adjectives of number कहलाते हैं। जैसे- four, two, all, some, first, second, third etc.)

Examples:

1. Aryan has three books.
(आर्यन के पास तीन पुस्तकें हैं।)

2. You should buy two books tomorrow.
(आपको कल दो पुस्तकें खरीदनी चाहिए।)

3. कमरे में 20 लड़के हैं।
There are twenty boys in the the room.

4. 1 वर्ष में 365 दिन होते हैं।
There are three hundred sixty-five rupees.

5. उसने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
He got the first position in the exam.

Note: ऊपर दिए गए वाक्यों में three, two, twenty, three hundred sixty-five, first आदि Adjectives of Number हैं। इनको पहचानने के लिए वाक्य में How Many (कितने) लगाकर प्रश्न पूछते हैं। उत्तर में जो शब्द प्राप्त होता है वही एडजेक्टिव ऑफ नंबर होता है।

Types of Adjectives of Numbers

Adjectives of Number दो प्रकार के होते हैं;

  • Cardinal Number (बुनियादी संख्या)
  • Ordinal Number (क्रमसूचक संख्या)
Cardinal Number Ordinal Number
One, two, three, four, five, six, seven, eight, nine, ten, eleven……..etc first, second, third, fourth, fifth, sixth, seventh, eighth, ninth, tenth, eleventh……..etc

Read also:

Demonstrative Adjectives (संकेत वाचक विशेषण)

A Demonstrative adjective demonstrates or points to a noun used just after it.

Definition of Demonstrative Adjective in Hindi: वह विशेषण जो अपने तुरंत बाद प्रयुक्त संज्ञा की ओर संकेत करे, वह Demonstrative adjectives कहलाता है। जैसे – this, that, these, those, etc.

Examples:

1. This dog is dangerous.
यह एक कुत्ता है।

2. These pen is running smooth.
ये कलम सुचारू रूप से चल रही है।

3. That girl is very disciplined.
वह लड़की बहुत अनुशासित है।

4. Those flowers are not fresh.
वे फूल ताजे नहीं होते हैं।

5. This car is not running now.
यह कार अभी नहीं चल रही है।

6.  I want to open this box.
मैं इस बॉक्स को खोलना चाहता हूं।

7. My brother wants to buy that toy.
मेरा भाई वह खिलौना खरीदना चाहता है।

8. Ravi has bought those chairs today.
रवि ने आज वे कुर्सियाँ खरीदीं।

Note: ऊपर दिए गए वाक्यों में This, That, These, Those आदि संकेतवाचक विशेषण के उदाहरण हैं।

Read also:

Interrogative Adjectives (प्रश्नवाचक विशेषण)

An Interrogative adjective is used to ask question from a noun or a pronoun.

Definition of Interrogative Adjectives in Hindi: वह Adjective जिसका प्रयोग noun या pronoun से प्रश्न पूछने के लिए होता है Interrogative Adjective कहलाता है। जैसे – which, what, whose, etc.

Examples:

1. Whose birthday is on 5 January?
5 जनवरी को किसका जन्मदिन होता है?

2. Which book do you want to buy?
आप कौन सी किताब खरीदना चाहते हैं?

3. What kind of tea does she take daily?
वह प्रतिदिन किस प्रकार की चाय पीती है?

4. At what time will you reach?
तुम कितने बजे पहुंचोगे?

5. Which way shall I go ?
मैं किस रास्ते जाऊं?

Note: किसी प्रश्नवाचक शब्द के बाद संज्ञा का प्रयोग होने पर वह प्रश्नवाचक शब्द बन जाता है।

Read also:

Distributive Adjectives ( विभागसूचक विशेषण

A Distributive adjective denotes its nouns or pronouns individually, i.e. one at a time.

Definition of Distributive Adjectives in Hindi: जो Adjective किसी वर्ग की प्रत्येक व्यक्ति या वस्तु को अलग-अलग प्रकट करें, Distributive Adjective कहलाता है; जैसे- each, every, either, neither etc.

Examples :

1. Either man has three elephants.
किसी भी व्यक्ति के पास तीन हाथी हैं।

2. He wants to go to neither city. वह किसी भी शहर में नहीं जाना चाहता है।

3. Each girl of our class dances well.
हमारी कक्षा की प्रत्येक लड़की अच्छा नृत्य करती है।

4. Every member of the team came to the function.
समारोह में टीम के सभी सदस्य पहुंचे।

Note: उपर्युक्त वाक्यों में गहरे काले रंग में लिखे हुए शब्द either, neither, each, every आदि Distributive Adjectives के उदाहरण हैं। इनका प्रयोग संज्ञा के पहले हुआ है। अतः ये ‘एक’ का बोध करा रहे हैं।

Possessive Adjectives (संबंधवाचक विशेषण)

वे Adjectives जो noun का किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा संपत्ति पर अधिकार प्रकट करें, उसे Possessive Adjectives कहते हैैं; जैसे – my, our, your, his, her, its, their.

Examples:

1. There are 28 states in our country.
हमारे देश में 28 राज्य हैं।

2. The boys are playing in their room.
लड़के अपने कमरे में खेल रहे हैं।

3. This is my chair.
यह मेरी कुर्सी है।

4. She is your accountant.
वह आपकी एकाउंटेंट है।

5. Mr Suresh is his class teacher.
श्री सुरेश उनके क्लास टीचर हैं।

6. Her song was wonderful.
उसका गाना लाजवाब था।

7. The dog lifted its leg.
कुत्ते ने अपना पैर उठा लिया।

Proper Adjectives (व्यक्तिवाचक विशेषण)

Definition of Proper Adjectives in Hindi: जो विशेषण Proper noun से बनाए जाते हैं, और किसी Noun से पहले प्रयुक्त होकर उसकी विशेषता बताते हैं, उन्हें Proper Adjectives कहते हैं; जैसे – India – Indian, Spain – Spanish, America – American, Japan – Japanese, China – Chinese

Examples:

a. Indian handicraft is famous worldwide. (भारतीय हस्तकला विश्व भर में प्रसिद्ध है।)

b. The American girl won the gold medal. (अमेरिकी लड़की ने स्वर्ण पदक जीता।)

3. The Spanish boy met me at the station. स्पेनिश लड़का मुझसे स्टेशन पर मिला।

4. My father wants to buy a Japanese car. मेरे पिता एक जापानी कार खरीदना चाहते हैं।

5. The Chinese students are learning English. चीनी छात्र अंग्रेजी सीख रहे हैं।

Note: उपर्युक्त वाक्यों में Indian, American, Spanish, Japanese, Chinese आदि Proper Adjectives के उदाहरण हैं। ध्यान रखें कि Proper Adjectives का पहला अक्षर Capital होता है।

Emphasizing Adjectives (बल सूचक विशेषण)

वे विशेषण जो बल या जोर देने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं, Emphasizing Adjectives कहलाते हैं। यह केवल दो प्रकार के होते हैं। जैसे, own, the very.

Examples:

1. यह मेरा अपना घर है।

This is my own house.

3. वह उसकी अपनी दुकान है।

He has his own shop.

यह वही अध्यापक है जिसने मुझे पिछले साल पढ़ाया।

This is the very man who taught me last year.

Exclamatory Adjectives (विस्मय बोधक विशेषण)

‘What’ का प्रयोग कभी-कभी Exclamatory Adjectives के रूप में होता है। जैसे;

1. What a day!
क्या दिन है!

2. What a scene!
क्या दृश्य है!

3. What a place!
क्या जगह है!

4. What a book!
क्या पुस्तक है!

5. What a problem!
क्या समस्या है!

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से आपने Adjectives in Hindi (सर्वनाम हिंदी में) Rules, Types तथा Examples सहित विस्तार से पढ़ा है। Adjective की अध्ययन से पहले आपको पार्ट्स ऑफ स्पीच के Noun तथा Pronoun के बारे में अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि विशेषण एक ऐसा शब्द है जो संघर्ष तथा सर्वनाम की विशेषता बताता है अतः यह तीनों पाठ एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इन तीनों पार्टियों का अध्ययन करने के बाद आप इन्हें अच्छी तरह समझ पाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *