100 Sentences of Present Perfect Tense in Hindi (Examples). 100 Examples of Present Perfect Tense Sentences in Hindi. Present Perfect Tense Sentences and Examples in Hindi. 100 सेंटेंसेस ऑफ़ प्रेजेंट परफेक्ट टेंस इन हिंदी। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के 100 उदाहरण हिंदी में पढ़िए।

Present Perfect Tense का प्रयोग वाक्यों में उन कार्यों या घटनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो हाल ही में पूर्ण हुए हो या उनका परिणाम ज्ञात हुआ हो। ऐसी वाक्य प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में बनाए जाते हैं। इस टेंस के वाक्यों के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूं, लिया है, दिया है, गया है, पढ़ा है आदि शब्द आते हैं। Present Perfect Tense की Helping Verb ‘Has तथा Have’ है। इस टेंस में मुख्य क्रिया की थर्ड फॉर्म का प्रयोग करते हैं।

100 Sentences of Present Perfect Tense in Hindi (Examples)
100 Sentences of Present Perfect Tense in Hindi (Examples)

इस पोस्ट के माध्यम से आप Present Perfect Tense के 100 Examples Hindi में पढ़ेंगे। इन‌  Sentences में Affirmative, Negative and Interrogative Sentences की वाक्यों को शामिल किया गया है।

100 Sentences of Present Perfect Tense in Hindi (Examples)

1. मैं अपना गृह कार्य कर चुका हूँ |
I have done my home work.

2. उसने मुझे वह किताब दे दी है |
He has given me that book.

3. उन्होंने मुझे देख लिया है |
He has seen me.

4. मैं एक किताब पहले ही लिख चुका हूँ |
I have already written a book.

5. उन्होंने अपना खेत जोत लिया है |
They have ploughed their field.

6. आज मैंने एक हवाई जहाज़ देखा है |
I have seen an aeroplane today.

7. बिजली भाग गयी है ।
The cat has run away.

8. पुलिस चोर को पकड़ चुकी है |
The police have caught the thief.

9. उसने अखबार फेंक दिया है |
He has thrown the newspaper .

10. राजू ने ऑनलाइन स्मार्ट वॉच खरीद ली है |
Raju has bought a smart watch online.

11. गौरी सारे फल खा चुकी है।
Gauri has eaten all fruits.

12. वो झूठ बोल चुका है।
He has told a lie.

13. मेरी माँ ने सामान खरीद लिया है।
My mother has bought the goods.

14. मेरा दोस्त बाजार से कपडे लाया है।
My friend has brought the clothes from market.

15. बढ़ई ने अलमारी बना ली है।
The carpenter has made the almirah.

16. तुमने उसकी बेइज्जती की है।
You have insulted him.

17. हम स्कूल से घर आ चुके है।
We have come home from the school.

18. मैंने विनय से बात कर ली है।
I have talked to Vinay.

19. मैं इस विषय के बारे में बोल चुका हूँ।
I have spoken about this subject.

20. मै खाना खा चुका हूँ।
I have eaten the food.

21. आज राहुल स्कूल नहीं गया है।
Rahul has not gone to school today.

22. मैंने कभी ताजमहल नहीं देखा है।
I have never seen the Tajmahal

23. नौकर बाज़ार से सब्ज़ी नहीं लाया है।
The servant has not brought the vegetables from market.

24. वह अभी तक रेलवे स्टेशन नहीं पहुँचा है।
He has not reached the station yet.

25. यहाँ कोई नहीं आया है।
Noone has come here.

26. उसने यह किताब अच्छी प्रकार नहीं पढी है।
He has not read this book very well.

27. बन्दर पेड पर नहीं चढ़ा है।
The monkey has not climbed up the tree.

28. उन्होने फूल नहीं तोड़ा है।
They have not plucked the flower.

29. सूनार ने अँगूठी नहीं बनायी है |
The goldsmith has not made the ring.

30. मास्टर जी ने पाठ नहीं पढाया है |
The teacher has not taught the lesson.

31. हम भूतकाल नहीं भूल चुके हैं।
We have not forgotten the past.

32. आपने मुझे १०० रूपये की नोट नहीं दिया है।
You have not given me a hundred rupee note.

33. लोग रास्ते में इकठ्ठा नहीं हुए हैं।
The people have not gathered in the way.

34. हमने पेड़ नहीं काटा है।
We have not cut the tree.

35. बाघ सारा जंगल नहीं घूमा है।
The tiger has not wandered the whole forest.

36. पौधे ने अपना खाना नहीं बनाया है।
The plants have not made their food.

37. गणेश पलंग से नीचे नहीं गिरा है।
Ganesh has not fallen down from the bed.

38. उसने गाड़ी अच्छी तरह से नहीं चलाई है ।
He has not driven the car very well.

39. उसे ज्यादा पैसा नहीं मिला है।
He has not got much money.

40.तुम दिल्ली नहीं आये हो ।
You have not come to Delhi.

41. क्या तुमने कभी ताजमहल देखा है ?
Have you ever seen the Taj Mahal ?

42. क्या मास्टर जी कक्षा में पहुँच चुके हैं ?
Has the teacher entered the class?

43. क्या तुमने नया मोबाइल खरीद लिया है ?
Have you bought a new mobile?

44. क्या तुमने वह कार बेच दी है ?
Have you sold that car?

45. क्या सूरज पूरब में निकल चुका है ?
Has the sun risen in the east?

46. क्या आपका लड़का स्कूल गया है ?
Has your boy gone to school?

47. क्या तुम कभी दिल्ली गये हो ?
Have you ever gone to Delhi?

48. क्या शेर ने हिरन को मार दिया है ?
Has the lion killed the deer?

49. क्या अब हम बहुत दूर पहुँच चुके हैं ?
Have we gone too far now?

50. क्या राधा ने एक बहुत मधुर गीत गाया है ?
Has Radha sung a sweet song?

Read also:

51. क्या कुत्ते के बच्चे ने खाना अच्छी तरह से खाया है?
Has the puppy eaten the food very well?

52. क्या तुम कल आ चुके हो ?
Have you come yesterday?

53. क्या सूरज ने गेंद फैंकी है?
Has Suraj thrown the ball?

54. क्या पत्ते हवा के साथ हिल चुके हैं?
Have the leaves moved with air?

55. क्या उस विद्यार्थी ने अपनी गलती की कबुल किया है?
Has that student accepted his mistake?

56. क्या मेरे पिता ने आपको फ़ोन किया है?
Has my father called you?

57. क्या उन्होंने लम्बा सफर तय किया है?
Have they travelled a long way?

58. क्या हमने अच्छा प्रदर्शन किया है?
Have we done well?

59. क्या वो जाग गयी है ?
Has she awaken?

60. क्या आपने मुझे मेल किया है?
Have you sent me a mail?

61.आज तुमने स्कूल में क्या देखा है ?
What have you seen in the school?

62. आज पहले घन्टे में किसने पढाया है ?
Who has taught in first period?

63. यह सब किसने किया है ?
Who has done all this?

64. तुमने यह नोट किससे लिया है ?
From whom have you got this note?

65. आपको यह सौ रुपये का नोट किसने दिया है ?
Who has given you this hundred rupees note?

66. तम्हें किसने बुलाया है ?
Who has called you?

67. राम को किसको बुलाया है ?
Who has called Ram ?

68. उसने यह कार्य कैसे किया है ?
How has he done this work?

69. अब वह कहाँ गया है ?
Where has he gone now?

70. तुमने कौनसी फिल्म देखी है ?
Which movie have you seen today?

71. राम ने सीता से विवाह क्यों किया ?
Why has Ram married with Seeta?

72. तुम आगरा क्यों गये ?
Why have you gone to Agra?

73. रजत कहाँ पहुंच चुका है ?
Where has Rajat reached?

74. राम ने अपना पाठ क्यों तैयार किया है ?
Why has Ram prepared his lesson?

75. वह अपने पिता जी के साथ बाज़ार क्यों गई है ?
Why has she gone to market with her father?

76. तुम दिल्ली से क्यों आये हो ?
Why have you come from Delhi?

77. राम अमेरिका क्यों जा चूका है ?
Why has Ram gone to America?

78. उसने मेरी कलम क्यों चुराई है ?
Why has he stolen my pen?

79. तुमने हरिद्वार कब देखा है ?
When have you seen Haridwar?

80. गौरव आज कहाँ चला गया है ?
Where has Gaurav gone today?

81. क्या तुम कभी दिल्ली नहीं गये हो ?
Have you never gone to Delhi?

82. क्या तुमने कभी लन्दन की सैर नहीं की है ?
Have you never wandered London?

83. तुमने कठिन परिश्रम क्यों नहीं किया है ?
Why have you not worked hard?

84. तुमने वह फिल्म क्यों नहीं देखी है ?
Why have you not watched that film?

85. क्या इस घर में कोई नहीं आया है ?
Has noone not come in this house?

86. उसने नई कार क्यों नहीं खरीदी है ?
Why has he not bought a new car?

87. मास्टर जी ने उसे फटकार क्यों नहीं लगायी है ?
Why has the teacher not rebuked him?

88. उस लडके ने यह उपन्यास क्यों नहीं पढा है ?
Why has that boy not read this novel?

89. उस लडकी ने इस कमरे में डांस क्यों नहीं किया है ?
Why has that girl not danced in this room?

90. आपने ऑनलाइन कपड़े क्यों नहीं खरीदे हैं ?
Why have you not bought the clothes online?

91. अब्दुल ने पत्र क्यों नहीं लिखा है ?
Why has Abdul not written a letter?

92. शिक्षक ने तुम्हें क्या नहीं दिया है ?
What has the teacher not given you?

93. तुम आज स्कूल क्यों नहीं गए हो ?
Why have you not gone to school today?

94. तुमने आज कौन सी फिल्म नहीं देखी है ?
Which movie have you not watched today?

95. चोरो ने महल में चोरी क्यों नहीं किया है ?
Why have the thieves not stolen in the palace?

96. तुम दिल्ली क्यों नहीं गए हो ?
Why have you not gone to Delhi?

97. तुम्हारी पार्टी में कौन नही आया है ?
Who has not come to your party?

98. माली ने फूल क्यों नहीं तोड़े हैं ?
Why has the gardener not plucked the flowers?

99. तुमने अपना काम पूरा क्यों नहीं किया है ?
Why have you not completed your work?

100. तुमने क्यों पत्र नहीं लिखा है?
Why have you not written a letter?

ऊपर दिए गए वाक्यों को पढ़ने के बाद आप समझ चुके होंगे कि प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य को कैसे बनाया जाता है। यदि आप इस टेंस के बारे में विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से आप पढ़ सकते हैं।

Read also:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *